हंसी है जवां रखने का टॉनिक. Image Credit/Pexels mentatdgt
World Smile Day 2020: आपकी हंसी में छिपा है आपके लंबे समय तक जवां (Young) बने रहने का राज. वहीं हंसना आपको सेहतमंद (Healthy) भी बनाए रखता है.
दिल रहेगा सेहतमंद
कुछ अध्ययन के मुताबिक हंसने से दिल की बीमारियों, दिल का दौरा पड़ने और स्ट्रोक का खतरा कम होता है. इसकी वजह यह है कि जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचती हैं. यह हार्ट पंपिग रेट को ठीक रखने में मददगार है. वहीं हंसने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है.
नींद आती है बेहतरहंसने से नींद भी अच्छी आती है. दरअसल, हंसने से शरीर में मेलाटोनिन नामक हार्मोन बनता है. यह अच्छी नींद देने में सहायक होता है. ऐसे में अच्छी नींद लेने से शरीर भी सेहतमंद बना रहता है.
ये भी पढ़ें – World Gratitude Day 2020: विश्व आभार दिवस पर दिल से बोलें ‘थैंक यू’
जवां रखेगी हंसी
क्या आप जानते हैं कि हंसने से आप लंबे समय तक जवां रह सकते हैं. जी, हां, जब आप लगातार हंसते हैं, उम्र आप पर हावी नहीं होती. जब आप हंसते हैं तो मांसपेशियों के साथ आपके चेहरे की भी एक्सरसाइज होती है. लगातार हंसने की आदत की वजह से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़तीं.
कोसों दूर रहेगा तनाव
हंसना हर तरह से हमारे शरीर को फायदा पहुंचाता है. जब आप हंसते हैं तो शरीर में फीलगुड हार्मोन रिलीज होता है. यह तनाव को दूर करता है. यानी हंसी सबसे अच्छा और बिना मोल का टॉनिक है, जो न सिर्फ सेहतमंद बनाए रखता है, बल्कि तनाव से मुक्ति भी दिलाता है. आपके खुशमिजाज होने की वजह से आपके लोग आपके दोस्त बनते हैं और सामाजिक जीवन में रहते हुए तनाव हावी नहीं हो पाता.
ये भी पढ़ें – वर्किंग वुमन घर-बाहर की ज़िम्मेदारियों के बीच ऐसे रखें खुद का ख्याल, रहेंगी फिट
हंसना करेगा थकावट दूर
हंसने से शरीर की थकावट भी दूर होती है. दरअसल, हंसने के दौरान फेफड़ों से तेजी से हवा निकलती है. साथ ही शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई अच्छी तरह से होती है. ऐसे में शरीर की सुस्ती दूर होती है.