फार्मासिस्ट जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं.
स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में ये अहम भूमिका निभाते हैं. आज यानी 25 सितंबर को दुनियाभर में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे (World Pharmacist Day) मनाया जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 1:36 PM IST
फार्मासिस्ट जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की खास बात यह है कि हर साल अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन इसकी एक थीम तय करता है. ऐसे में इस साल की थीम ‘अध्ययन से हेल्थ केयर तक: आपका फार्मासिस्ट आपकी सेवा में तत्पर’ रखी गई है. आपको बता दें कि भारत में करीब एक लाख से ज्यादा पंजीकृत फार्मासिस्ट हैं. वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है. पीसीआई ने भी इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक पोस्टर जारी किया है. इसके अलावा फार्मेसी कॉलेजों में भी वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे विशेष रूप से मनाया जाता रहा है.
इसे भी पढ़ेंः क्या आप दिन में कई बार चीजें भूल जाते हैं, मेमोरी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
फार्मासिस्ट बनने के लिए कैसे करें पढ़ाईडी फार्मा
अगर आप फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं तो 12वीं की पढ़ाई में आपके पास बायोलॉजी, फिजिक्स और केमेस्टी के विषय होने चाहिए और 12वीं पास करते वक्त इन तीनों में 50 फीसदी से ज्यादा अंक होने चाहिए. ऐसे विद्यार्थी डी फार्मेसी के कोर्स की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार व दूसरे इंस्टीट्यूट द्वारा कराई जाने वाले एंट्रेंस एक्जाम में प्रवेश लेते हैं जहां पास होने के बाद पढ़ाई शुरू होती है. फार्मासिस्ट के कोर्स की फीस निजी और सरकारी संस्थानों में अलग अलग है लेकिन कुल मिलाकर यह 50 हजार से डेढ़ लाख तक के बीच होती है. फार्मासिस्ट के कोर्स का समय 2 साल होता है और इसमे स्टडी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से कोर्स चलता है. दो साल की पढ़ाई में स्टडी और प्रैक्टिकल दोनों स्वरूप होते हैं.
बी फार्मा
फार्मासिस्ट बनने के लिए दूसरा कोर्स बी फार्मेसी भी होता है जिसके तहत डिग्री कोर्स कराया जाता है जिसकी अवधि तीन साल तक होती है. इसके लिए भी वही योग्यता चाहिए जो डी फार्मा बनने के लिए चाहिए.