Packaged Foods Warning: खाद्य और पेय पदार्थों के पैकेट पर फ्रंट ऑफ पैक लेबल (FoPL) यानी कि ऊपर स्पष्ट चेतावनी नहीं होने पर अब विशेषज्ञों के साथ-साथ सांसदों ने भी चिंता जाहिर की है. सांसदों और विशेषज्ञों का कहना है कि डिब्बाबंद इन पदार्थों के पैकेट पर ऊपर की ओर स्पष्ट व अनिवार्य चेतावनी छापने की व्यवस्था होनी चाहिए. इन्होंने पाया है कि देश में डायबिटीज समेत सभी गैर संचारी रोगों (NCDs) का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है जो स्वास्थ्य तंत्र पर गंभीर बोझ डाल रहा है.
Source link
