सेब का सिरका: सेब के सिरके में पेक्टिन नाम का एक तत्व पाया जाता है जो पेट की ऐंठन-मरोड़, गैस जैसी दिक्कतों में काफी कारगर होता है. यह मोशन की समस्या में भी काफी फ़ायदेमंद है. इसके अलावा सेब के सिरके का एसिडिक यानी अम्लीय असर पेट के संक्रमण को दूर करता है.
