HIV पॉजिटिव पीड़ितों के सलाइवा में बहुत ही कम मात्रा में यह वायरस होता है. इसलिए किस करने से सामने वाले व्यक्ति में एड्स कभी नहीं फैलता.
लोग एड्स (AIDS) से जुड़े लक्षणों (Symptoms) को पहचान नहीं पाते और कई तरह की बातों पर विश्वास करने लगते हैं. इस वजह से आज भी एड्स से जुड़े कई ऐसे मिथक हैं जिन्हें लोग सच समझते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 1, 2020, 7:50 AM IST
मिथ- Kiss करने से फैलता है एड्स
सच- HIV पॉजिटिव पीड़ितों के सलाइवा में बहुत ही कम मात्रा में यह वायरस होता है. इसलिए किस करने से सामने वाले व्यक्ति में एड्स कभी नहीं फैलता.
इसे भी पढ़ेंः World AIDS Day 2020: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस, क्या है इस बार की थीममिथ- पानी से HIV/AIDS फैलता है
सच- HIV पानी के द्वारा किसी और को नहीं होता. एचआईवी पीड़ित के स्विमिंग पूल में नहाने, उसके कपड़े धोने और उसका जूठा पानी पीने से किसी दूसरे को यह वायरस नहीं फैलता. इतना ही नहीं HIV पॉजिटिव के इस्तेमाल किए हुए शावर या बाथरूम में नहाने से भी वायरस नहीं फैलता.
मिथ- HIV पीड़ित के पास रहने से हो सकता है एड्स
सच- यह वाइरस हवा से भी नहीं फैलता है तो ऐसे में अगर एचआईवी पीड़ित आपके आसपास खांसे, छींके या थूके तो आप इस वायरस की चपेट में नहीं आएंगे. इतना ही नहीं एचआईवी पीड़ित को छूने, उन्हें गले लगाने और हाथ मिलाने से भी यह वायरस नहीं फैलता.
मिथ- मच्छर के काटने से HIV फैलता है
सच- HIV/AIDS पीड़ित को काटा हुआ मच्छर अगर आपको काटे तो इससे भी यह वायरस नहीं फैलता. हां, मच्छरों से कई और बीमारियां होने का खतरा जरूर बना रहता है लेकिन HIV इससे नहीं फैलता.
मिथ- आपको किसी से भी HIV हो सकता है
सच- ऐसा माना जाता है कि HIV/AIDS किसी से भी फैल सकता है लेकिन सच ये है कि ये वायरस सिर्फ HIV पॉजिटिव व्यक्ति से ही दूसरों में फैल सकता है. अनसेफ सेक्स, इस्तेमाल की हुई सीरिंज (इंजेक्शन), HIV संक्रमित खून चढ़ाने या ऑर्गन ट्रांसप्लांट से HIV फैलता है. इतना ही नहीं अगर प्रेग्नेंसी के समय मां इस वायरस से पीड़ित है तो बच्चा भी HIV पॉजिटिव हो सकता है.
इसे भी पढ़ेंः खांसी से हैं परेशान, तो जरूर अपनाएं ये घरेलू उपाय
मिथ- टैटू बनवाने या पियर्सिंग से HIV/AIDS हो सकता है
सच- इस केस में सिर्फ तभी यह पॉसिबल है जब टैटू या पियर्सिंग आर्टिस्ट HIV पॉजिटिव व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई सुई को बिना साफ किए आप पर इस्तेमाल करे. हालांकि इससे बचने के लिए सभी आर्टिस्ट हर नए क्लाइंट के लिए नई सुई का इस्तेमाल करते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)