दाढ़ी है तो मास्क पहनते वक्त बरतें सावधानी
Covid 19: क्या दाढ़ी के बालों के जरिए बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर सकता है या क्या दाढ़ी के बालों के जरिए कोरोना वायरस फैल सकता है. अगर, आपके मन में भी इसी तरह का सवाल उठ रहा है तो आइए जानते हैं इसका जवाब…
- News18Hindi
- Last Updated:
October 8, 2020, 11:40 AM IST
स्वच्छता और सावधानी
इसमें भी शक नहीं कि दाढ़ी में थूक भी चिपक सकता है और इससे दूसरों में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है. कोरोना वायरस इंफेक्शन की रोकथाम के लिए कोई विशेष दवा नहीं है. स्वच्छता और सावधानी बरतकर कोरोना वायरस के संपर्क में आने से बचा जा सकता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि दाढ़ी और मूंछ के अलग-अलग स्टाइल से आपके वायरस की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है. huffingtonpost से बातचीच करते हुए बफ़ेलो वीए मेडिकल सेंटर के डॉक्टर थॉमस रुसो और बफ़ेलो मेडिकल स्कूल में स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क के संक्रामक लोगों के प्रमुख ने बताया कि वर्तमान के हालातों में बिना मास्क के बाहर नहीं जाना चाहिए. वहीं, जिन लोगों के चेहरे पर घनी दाढ़ी है, उन्हें मास्क पहनने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है. दाढ़ी के ऊपर मास्क लगाने से यह ढ़ाली हो पड़ सकती है और वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है.बाल है मास्क नहीं:
अक्सर लंबी दाढ़ी रखने वालों को यह भ्रम होता है उनके चेहरे पर लंबे बाल होने की वजह से हवा फिल्टर होकर शरीर में प्रवेश करती है. लेकिन नहीं नहीं है, चेहरे के बाल कभी भी एक मास्क का काम नहीं कर सकते हैं. दाढ़ी वाले लोगों के चेहरे पर मास्क लगाने से लीकेज का खतरा 20 गुणा तक बढ़ जाता है. इसलिए वर्तमान के हालातों को देखते हुए विशेषज्ञ दाढ़ी को क्लीन रखने की सलाह दे रहे हैं. अमेरिका के नेशनल पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) का कहना है कि दाढ़ी रखने से मास्क पहनने में परेशानी होती है और वो पूरी तरह स्किन को छू नहीं पाता है. पूरी तरह से स्किन फिट मास्क न होने के कारण शरीर में बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं और कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है.