नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में 74903 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. 22 सितंबर की सुबह तक कोरोनावायरस के कुल मामले 55 लाख के पार हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 55,62,483 हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 1,053 मौतें हुई हैं, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 88,935 पहुंच गया है. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 44,97,867 है. देश में रिकवरी रेट 80.86% चल रहा है. एक्टिव मरीज़ 17.54% यानी 9,75,681 हैं. डेथ रेट 1.59% और पॉजिटिविटी रेट 8.02% चल रहा है.
ICMR के मुताबिक 21 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 53 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 33 हजार सैंपल्स की टेस्टिंग कल की गई.
वहीं, कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर आई है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) द्वारा विकसित एवं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा उत्पादित कोविड-19 के संभावित टीके का मानव पर तीसरे चरण का चिकित्सकीय परीक्षण सोमवार को पुणे के सरकारी ससून जनरल अस्पताल में शुरू हुआ.
दूसरे चरण के तहत इस टीके का परीक्षण भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय और केईएम अस्पताल में किया गया था. उल्लेखनीय है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इस टीके का उत्पादन करने में एसआईआई ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका की साझेदार है. इस महीने के शुरू में एसआईआई ने पूरे देश में टीके का परीक्षण रोक दिया था.
सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें