संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क की सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए.
एक अच्छा एयर मास्क (Air Mask) अच्छी तरह फिट होना चाहिए तथा यह बहुत टाइट या बहुत ढीला नहीं होना चाहिए. स्मॉग, रोगाणु और वायु प्रदूषण मास्क त्वचा पर नरम और आरामदायक होना चाहिए.
दिवाली के बाद उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर देश के बाकी हिस्सों से सबसे अधिक हो जाता है. बढ़ते प्रदूषण से डरे हुए लोग खुद को इसके दुष्प्रभाव से बचाने के लिए दुकानों पर मिलने वाले सर्जिकल मास्क खरीदते हैं. लेकिन सवाल ये है कि इन दुकानों पर मिलने वाले सर्जिकल मास्क हमें प्रदुषण से कितना बचा सकते है. एक अच्छा एयर मास्क अच्छी तरह फिट होना चाहिए तथा यह बहुत टाइट या बहुत ढीला नहीं होना चाहिए. स्मॉग, रोगाणु और वायु प्रदूषण मास्क त्वचा पर नरम और आरामदायक होना चाहिए. आइए जानते हैं बाजार में उपलब्ध मास्क के बारे में.
इसे भी पढ़ेंः क्या है पैनिक अटैक, कैसे करें पैनिक अटैक वाले इंसान की मदद
बाजार में मिलने वाले मास्कN95 मास्क
N95 मास्क, प्रदूषित वायु में उपस्थित उन पार्टिकुलेट मैटर को 95% तक फिल्टर करने में सक्षम होता है, जिनका आकर 0.3 से 2.5PM तक रहता है. इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि यह नाक और आंखों के आसपास की जगह को नमी और अत्यधिक कोहरे से बचाने में मदद कर सके. यह सबसे आम और दोबारा उपयोग में लाए जाने वाले मास्क हैं. इनका मूल्य 90 से 150 रुपये तक होता है.
N99 और N100 मास्क
N99 मास्क, 0.3 माइक्रोन जितने छोटे आकार के कणों को 99% तक रोकने में सक्षम होता है. जबकि N100 मास्क वायु से 99.97% तक प्रदूषकों को कम कर सकता है. N99 और N100 दोनों ही मास्क धोने योग्य और दोबारा उपयोग के योग्य हैं. इसकी कीमत 1800 रुपए से शुरू होकर 2800 रुपए तक है.
एटलांटा कैम्ब्रिज मास्क
यह मास्क एटलांटा हेल्थकेयर और कैम्ब्रिज मास्क कंपनी की साझेदारी से तैयार किया गया है. इस मास्क में हवा को छानने के लिए तीन परतें लगी हैं. यह मास्क 0.3 से 2.5 pm धूल के कणों को छानने के साथ व्यक्ति को हवा में फैले वायरस और बैक्टीरिया से भी बचाता है.
इसे भी पढ़ेंः जानें क्या होते हैं Menstrual Cups, कौन सा मेंस्ट्रुअल कप है आपके लिए सही
टोटोबोबो मास्क
इस तरह के मास्क का इस्तेमाल आप कई बार कर सकते हैं. इनमें मौजूद फिल्टर को भी आप अपनी इच्छानुसार बदल सकते हैं. ये मार्केट में थोड़ी मुश्किल से मिलते हैं. इनकी कीमत 2000 रुपए से शुरू होकर 2500 रुपए तक होती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)