दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है, जो कि केवल हिन्दुयों के अलावा दूसरे धर्मों में बहुत पोपुलर है और सभी के द्वारा बड़े खुशी से इस पर्व को मनाया जाता है। ऐसे अगर आप भी इस festival के दीवाने होंगे तो Whatsapp Funny, Love & Attitude Status लगाना तो बनता है, जो कि इस पोस्ट में मिल जाएंगा। जिसे Facebook & Telegram पर भी शेयर करना ना भूले-
Diwali Status in Hindi
#हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,
हर घर में मनें खुशिया, हर घर में हो दिवाली
#गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आप को यह दीपावली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!
शुभ दीपावली!
#अपने हाथों से दिवाली के दीये हम जलाएंगे,
सातों जन्म एक दूजे का साथ निभाएंगे..
#दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो
#खुशियाँ हों overflow, मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का शुरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
#दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर…
शुभ दीवाली
#सुख-समृद्धि आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाये,
भूल कर भी आपके जीवन में,
आगे कभी भी एक दुःख न आए….
शुभ दीपावली
#हे रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार, समेंट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार..
शुभ दीवाली।
#दुआ करो की सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियों पर भारी।
#दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द-शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।
#दीपावली में दीयों का दीदार, बड़ों का दुलार और सबको प्यार.
Happy Diwali
#जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपों को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृद्धि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली….
#देवी महालक्ष्मी की कृपा से…
आपके घर में हमेंशा उमंग और आनंद की रौनक हो..
इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
#श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें… दुखों का नाश करें…
प्रेम की फ़ुलझड़ी और अनार आपके घर को रोशन करें…
रोशनी के दीये आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ भरे
#दीये की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
#राष्ट्रहित का गला दबा कर, छेद ना करना थाली में,
मिट्टी वाले दीये जलाना, अबकी बार दीवाली में..।।
#दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
#झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!!
#धन लक्ष्मी से भर जाये,
घर हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार,
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी,
करे विश्व सत्कार मन,
आंगन में भर दे उजाला दीपों का त्योहार.!
#आई हैं दीवाली देखो, संग लाई खुशियां देखो,
यहाँ वहाँ जहाँ देखो, आज दीप जगमगाते सी ।
#दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी
बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
#रात थी काली, लाइफ थी खाली,
फिर सब कुछ बदला..जो आयी दिवाली।
#दीपावली में दीपों का दीदार,
खुशियों के साथ मुबारक हज़ार।
#फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ…
#कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख समृद्धि मिले आपको अपार,
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार॥
#काश, आपको प्रदुषण-रहित और मिलावट-रहित दिवाली की बक्शीश हो!
#हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली।
#कोयल को आवाज ‘मुबारक’;
आवाज को सुर ‘मुबारक’;
सुर को संगीत ‘मुबारक’;
और आपको हमारी तरफ से;
दिवाली मुबारक!
#हर घर में हो सदा ही माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी और महके हर सवेरा दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
#इस दिवाली पर ये प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फैलायेंगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे..।।
#स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी;
ब्रह्म लोक से ब्रह्मा जी;
कैलाश से शिव जी;
और पृथ्वी से मेरी तरफ से शुभ दिवाली!
#हर-दम खुशियाँ हो साथ दमन ना हो कभी खाली
हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दीपावली.
#डरती हैं उजालो से रात, चाहे हो कितनी भी काली
जलाकर प्रेम का दीपक, मनाएं अपनी दिवाली..
#दिवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमें,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई .
#मैं दीयों की भला कैसे हिफाज़त करता,
वक़्त सूरज को भी हर रोज़ बुझा देता हैं।
#जगमग-जगमग दीप जल उठे, द्वार-द्वार आए दीपावली।
दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
#जब जरुरत हो तभी जलाओ अपने आप को,
उजालों में दीयों की अहमियत नहीं होती हैं दोस्त।
#दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमें,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
#पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
हैप्पी दिवाली!
#ज़िन्दगी में तेरी यादों को भुला दूं कैसे,
रात बाकी हैं, दीयों को बुझा दूं कैसे।
#मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना;
जीवन में नई खुशियों को लाना;
दुःख दर्द अपने भूल कर;
सबको गले लगाना। शुभ दीपावली!
#हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक,
और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए !
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,
ऐसी दिवाली होनी चाहिए !!
#दिवाली तुम भी मनाते हो
दिवाली हम भी मनाते हैं
बस फर्क सिर्फ इतना है कि हम दीयें जलाते हैं और तुम दिल जलाते हो!
शुभ दीपावली!
#तुने जो दीया दिल के अँधेरों में जलाया था,
वो दीया आज भी सीने में जला रखा हैं।
#शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते!
‘हम’ वो ”किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,
दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते !!
हैप्पी दिवाली…
#अपनी रोशनी की बुलन्दी पर इतना ना इतराओ,
चिराग सभी बुझते हैं, आँधियाँ किसी की नहीं होती।
#दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है,
छोडो सब Problems ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है।
#तुम्हारी लौट आने की फरियाद करते है हम,
अकेले बैठे तन्हाईयो से बात करते है हम!
शायद तुम भूल गए हो हमें,
पर आज भी दिवाली का एक दीया जलाकर याद करते है हम.
#त्याग दो सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ ‘श्री राम’ बनने के लिए!
#बाग की बात सिर्फ माली ही समझे
फूलों का दर्द झुकी डाली ही समझे
दुनिया वालो ने भी क्या रीत बनाई है
दीए का दिल जले और लोग इसे दिवाली समझे।
#रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ…
ॐ दीपावली की शुभकामनाएँ
#इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो,
दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो
#लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार..
जीवन में आयें खुशियाँ आपार…
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
#हम आपके लिए खास हो,
लक्ष्मी माता का आपके घर में वाश हो
ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥
#वो कोई और दीये होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा हैं.।
#॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः॥ दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो, ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
Diwali Love Status
#एक बार थाम कर तो देखो मेंरा हाथ,
लोग महफ़िलों में चिरागों की तरह जल जायेंगे।
#आई-आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
#झिलमिलाती-सी रोशनी से सजी ये महफ़िल बबड़ी सताती है
उसके साथ मनाई वो दिवाली मुझे बहुत याद आती है.
#मिठास रिश्तों की बढ़ाये तो कोई बात बने,
मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती हैं।
#जलते दीयों की रोशनी में खुदको जलता पाया हैं,
तुझसे जुदा होकर, रूह को भी मैंने जुदा होता पाया हैं।
#हथेलियों पर जगमगाया हैं मोहब्बत का दीया,
जिसमें शामिल हैं मेंरे ख़्वाब और तेरे अहसास।
#इश्क के सफर में रोशनी की कमी होने ना दी,
हुआ जब भी अंधेरा तेरी यादों का दीया जला दिया मैने।
#एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से…
चाहतें हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से…
सब हसरतें हो पूरी आपकी…
और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से.
#मैं माचिस तुम पटाखा ,
अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका !!
Happy Diwali
#यह रात रोशन और चिराग झिलमिला रहे हैं,
खुश है वो तो खुशियां हम भी मना रहे है !
भुलाकर मोहब्बत अपनी-अपनी एक दूजे के लिए,
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है !!
Diwali Attitude Status
#मैं दीया हूँ, मेरी फितरत हैं उजाला करना,
और वो समझते हैं मजबूर हूँ जलने के लिए।
#जलाये जो दीये तो अँधेरे बुरा मान बैठे,
छोटी सी जिंदगी है साहब किस-किस को मनाएँगे हम।
#मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता हैं की,
मेंरा दीया हवा के खिलाफ क्यों जलता हैं।
#मैंने खाया हैं चिरागों से इस कदर धोखा,
मै जल रहा हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती।
#इन सूरज के तीखे उजालों में मेरा क्या काम,
मैं तो दिया हूँ, अँधेरी रातों को रोशन करूँगा।
#मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है पटाखों के धुएँ में,
दुनिया गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है.
#गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान् खुद बिक जाते हैं बाज़ारों में।
#आँधियों के इरादें तो अच्छे ना थे,
ये दीया कैसे जलता हुआ रह गया।
Diwali Funny Status
#आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेंरे घर..और मेंरे घर की सफाई कर दो…
और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है
#भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, दौलत है, शोहरत है, इज्जत है,
पर दीपावली का बोनस नहीं है.
#खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत में चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें।
#क्या बताएं ग़ालिब अपनी नौकरी, ज़िन्दगी का आलम-ए-बेबसी….
कि अब तो दीवाली भी रूठ कर Sunday को जा पहुंची
#तुम्हारी आँखें पटाखा , तुम्हारे होंठ रॉकेट
तुम्हारे कान चरखी , तुम्हारी नाक फुलझड़ी
तुम्हारा स्टाइल अनार , तुम्हारी शख्सियत bomb
SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti
#अगर आपकी चहेती गर्लफ्रेन्ड आपसे चाँद सितारों की मांग करती है,
तो आज ही एक रॉकेट खरीद कर, उसे उस पर बिठाकर, रॉकेट को आग लगा दो.
#बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था…
आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर **बम** फेंक दिया…
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…
#तू पटाखा है किसी और का,
तुझे फोड़ता कोई और है…
Diwali Status in Punjabi
ਆਸ਼ੀਰਵਾਦ ਮਿਲੇ ਵਡਿਆਂ ਦਾ…ਸਹਿਯੋਗ ਮਿਲੇ ਆਪਨਿਆਂ ਦਾ ..
ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਮਿਲਣ ਜਗ ਦੀਆਂ…ਦੌਲਤ ਮਿਲੇ ਰੱਬ ਦੀ ..
ਇਹੀ ਅਰਦਾਸ ਹੈ ਦਿਲੋਂ ..
Happy Deewali
ਪੂਜਾ ਦੀ ਥਾਲੀ ਰਸੋਈ ਵਿੱਚ ਪਕਵਾਨ ਵਿਹੜੇ ਵਿੱਚ ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਤੇ ਖੁਸ਼ ਹੈ ਸਾਰਾ ਜਹਾਨ,
ਹੱਥਾਂ ਵਿੱਚ ਫੁੱਲਝੜੀਆਂ ਤੇ ਸਾਰੇ ਪਟਾਕੇ ਵਜਾਣ ਮੁਬਾਰਕ ਹੋਵੇ ਤੁਹਾਨੂੰ ਦੀਵਾਲੀ ਮੇਰੀ ਜਾਨ!!
Diwali Status in Marathi
दीपावलीच्या हार्दिक शुभेछा…
आणि सुखाचे मंगल क्षण आपणांस लाभावे…!!
श्री लक्ष्मी-नारायण घरी तुमच्या
यावे…!!
शुभेच्छांच्या समृद्धीने अवघे
अंगण तुमचे भरावे…!!
दिवाळीचा पहिला दिवा लागता दारी,
सुखाचे किरण येती घरी,
पुर्ण होवोत तुमच्या सर्व ईच्छा,
आमच्याकडुन दिवाळीच्या हार्दिक
शुभेच्छा !
अगर आपको Deewapali Status पसंद आए तो इस मौके पर इसे Whatsapp & Facebook पर शेयर करना तो बनता है।v