सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को घेरते हुए ट्विटर पर लिखा था कि डिप्रेशन ड्रग दुरुपयोग का एक परिणाम है.
सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को घेरते हुए ट्विटर पर लिखा था कि डिप्रेशन ड्रग दुरुपयोग का एक परिणाम है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 24, 2020, 5:31 PM IST
कंगना रनौत
अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली फिल्म मनिकर्णिका की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में ट्विटर पर लोगों को घेरती और अजीब बयान देते नजर आ रही हैं. सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद ही कंगना ने दीपिका पादुकोण को घेरते हुए ट्विटर पर लिखा था कि डिप्रेशन ड्रग दुरुपयोग का एक परिणाम है. हाई सोसाइटी के अमीर स्टार किड्स को ही इस तरह की परेशानियां होती हैं. उनके इस ट्वीट ने काफी बवाल मचाया और लोगों ने उन्हें इसका जमकर जवाब दिया.
Repeat after me, depression is a consequence of drug abuse. So called high society rich star children who claim to be classy and have a good upbringing ask their manager ,” MAAL HAI KYA?” #boycottBollywoodDruggies #DeepikaPadukone https://t.co/o9OZ7dUsfG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020
अंकिता लोखंडेइंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता की लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने मेंटल हेल्थ को लेकर लिखा था- कैसे खुश रहें, हर सुबह तय करें कि आप अच्छे मूड में हैं. कई लोगों ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि जो लोग सीरियस तौर पर मेंचल हेल्थ की परेशानियों से गुजर रहे हैं उन्हें तस्वीर की नहीं लोगों की मदद चाहिए.
कमाल आर खान
अपने एक हालिया यूट्यूब वीडियो में कमाल आर खान ने बताया है कि मानसिक बीमारी एक चोर की तरह है. वह सिर्फ ठगता है. केआरके के अनुसार वह भारत के कई ऐसे शहरों में घूमे हैं जहां कोई भी एडल्ट डिप्रेशन जैसी बीमारी से ग्रसित नहीं है. सबका मेंटल हेल्थ बिल्कुल ठीक है. हालांकि उनकी बातों पर कितने लोगों ने यकीन किया यह तो वही जानें.
मुकेश भट्ट
मशहूर निर्देशक मुकेश भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें डर था कि सुशांत सिंह राजपूत परवीन बाबी के रास्ते जा रहे हैं. उनका ये बयान साफ दर्शाता है कि वह किसी की मेंटल हेल्थ को मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने सुशांक के संघर्ष को मानसिक परेशानी का नाम दे दिया.
इसे भी पढ़ेंः डिप्रेशन पर क्या कहती हैं दीपिका पादुकोण, तनाव दूर करने के लिए लोगों को दिए ऐसे टिप्स
सलमान खान
साल 2018 के फरवरी महीने में एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा था- मैं देखता हूं कि कई लोग अपने आप ही डिप्रेस्ड और इमोशनल हो जाते हैं लेकिन मैं डिप्रेशन, दुखी और इमोशनल होने की लग्जरी को अफोर्ड नहीं कर सकता चाहे कुछ भी हो जाए. यह मेरे खिलाफ ही जाएगी. लोगों ने भाई के इस बयान की काफी निंदा की थी.