ठंड में कोरोना व अन्य बीमारियों से बचने के लिए बुजुर्ग करें दिनचर्या में सुधार (फोटो साभार: pexels/RODNAE Productions)
सर्दियों में आयुर्वेदिक नुस्खे (ayurvedic remedies)भी काफी मददगार होते हैं. जोड़ों में दर्द होने पर सरसों का तेल और जैतून के तेल की मालिश काफी कारगर होती है. फेफड़ों की मजबूती के लिए काढ़ा काफी असरदार होता है.
सर्दियों में भरपूर पिएं पानी
सर्दियों का मौसम आते ही प्यास कम लगती है, ऐसे में शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. इस समय गुनगुना पानी पीना फायदेमंद हो सकता है. गर्म पानी पीने से पेट भी साफ होता है और पाचन में सुधार होता है.
शारीरिक सक्रियता बनाएं रखेंशरीर में तापमान बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ शारीरिक गतिविधियां करते रहना फायदेमंद होता है. इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और अंग ठीक तरह से कार्य कर सकेंगे. हालांकि बुजुर्गों को बहुत ज्यादा व्यायाम नहीं करना चाहिए या उन्हें कितना व्यायाम करना चाहिए, इस बारे में डॉक्टर से बात कर लेनी चाहिए. शारीरिक गतिविधियां करने से रक्त संचार संतुलित रहता है और हृदय संबंधित कोई समस्या नहीं होती है.
रूखी त्वचा का रखें ख्याल
सर्दियों के मौसम में पानी कम पीने से शरीर हाइड्रेट नहीं रहता और इसी वजह से त्वचा रूखी हो जाती है. इसके लिए तरल पदार्थों और फलों का सेवन अधिक करना चाहिए. इस मौसम में पोषण से भरपूर आहार लेते रहना चाहिए, जिसमें ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व हों.
आयुर्वेदिक नुस्खे भी कारगर
myUpchar के अनुसार, सर्दियों के मौसम में आयुर्वेदिक नुस्खे भी काफी मददगार होते हैं. जोड़ों में दर्द होने पर सरसों का तेल और जैतून के तेल की मालिश काफी कारगर होती है. फेफड़ों की मजबूती के लिए काढ़ा काफी असरदार होता है. आयुर्वेदिक चाय बनाकर पीते रहने से भी शरीर में तापमान नियंत्रित रहता है. इसके साथ ही काढ़ा इम्यूनिटी बूस्टर की तरह कार्य करता है. सर्दियों में गर्म चीजों का सेवन करने से भी तापमान नियंत्रण में रहता है. किचन में गुड़, अदरक, काली मिर्च जैसी कई गर्म चीजें मौजूद होती हैं, जिन्हें चाय में डालकर पीने से फायदा होता है. सर्दियों में यह चाय स्वाद में भी अच्छी लगती है और फायदेमंद भी होती है.
प्राणायाम को अपनाएं
शरीर में रक्त संचार को बढ़ाने में प्राणायाम एक बेहतर तरीका है. प्राणायाम करने से फेफड़े तो मजबूत होते ही हैं, इसके अलावा शरीर के अन्य अंग भी ऑक्सीजन लेवल बढ़ने से सुचारू रूप से काम करने लगते हैं और बीमारी से बचने में मदद मिलती है. खासतौर पर कोरोना जो व्यक्ति के सीधे फेफड़ों पर अटैक करता है, इसके लिए प्राणायाम बेहतर इलाज है. प्राणायाम से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होती है. कोरोना काल में हर व्यक्ति को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की जरूरत है और उन लोगों को अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. (अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल, सर्दी में बीमारी से रहना चाहते हैं दूर तो जरूर करें ये काम पढ़ें।)(न्यूज18 पर स्वास्थ्य संबंधी लेख myUpchar.com द्वारा लिखे जाते हैं। सत्यापित स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए myUpchar देश का सबसे पहला और बड़ा स्त्रोत है। myUpchar में शोधकर्ता और पत्रकार, डॉक्टरों के साथ मिलकर आपके लिए स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां लेकर आते हैं।)
अस्वीकरण : इस लेख में दी गयी जानकारी कुछ खास स्वास्थ्य स्थितियों और उनके संभावित उपचार के संबंध में शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है। यह किसी योग्य और लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा, जांच, निदान और इलाज का विकल्प नहीं है। यदि आप, आपका बच्चा या कोई करीबी ऐसी किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहा है, जिसके बारे में यहां बताया गया है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। यहां पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार के लिए बिना विशेषज्ञ की सलाह के ना करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको होने वाले किसी भी तरह से संभावित नुकसान के लिए ना तो myUpchar और ना ही News18 जिम्मेदार होगा।