जब भी जिंदा रहने के लिए सबसे जरूरी चीज की बात होगी, तो पानी (Water) की अहमियत सबसे खास होगी…ठीक ही तो है, पानी के अनगिनत फायदे हैं, जैसे “हाइड्रेटेड रहें (Stay Hydrated)” ये एक डिफ़ॉल्ट एडवाइज है, जिसे आप कई लाइफस्टाइल आर्टिकल्स में देखेंगे और लोग भी अक्सर कहते ही रहते हैं. दरअसल, शरीर का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पानी है. पानी के बिना जिंदगी जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इसलिए शरीर में पानी की कमी पूरी करने के लिए दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना आवश्यक होता है. लेकिन बहुत लोग पानी पीने में कोताही बरतते हैं जिसके चलते कई बार शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इतना ही नहीं पानी का वजन घटाने से भी कनेक्शन है.
इंटरनेट पर बहुत सारी रिसर्च और स्टडीज उपलब्ध हैं जिनमें ये बताया गया है कि ढेर सारा पानी पीने से आपको वजन घटाने के प्रोसेस में मदद मिल सकती है. लेकिन क्या आपने कभी दिन में सबसे ज्यादा पी जाने वाली इस चीज से जुड़े इन दावों की तथ्य-जांच की है? अगर नहीं, तो हम इस संबंध में कुछ तथ्य पेश करने के साथ-साथ, पानी से जुड़े कुछ मिथकों का भी भंडाफोड़ करेंगे.
पानी और वजन घटाने में संबंध
सबसे पहले पानी से जुड़े सबसे बड़े फायदे के बारे में जानकारी देते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ज्यादा पानी पीना वजन को बढ़ने से रोकता है. वैसे यह सच नहीं है कि पानी वजन घटाने में मदद करता है. पानी में वजन घटाने का कोई गुण नहीं होता है. पानी केवल उन जड़ी-बूटियों और मसालों के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है, जिन्हें पानी के साथ लेने पर आपके वजन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
ज्यादा पानी पीना बेहतर
किसी चीज को ज्यादा मात्रा में लेना ठीक नहीं है, फिर चाहे ये बात पानी के संदर्भ में ही क्यों ना हो. बहुत ज्यादा पानी पीने से आपके शरीर में सोडियम का लेवल काफी कम हो सकता है, जो घातक साबित हो सकता है. इस विशेष घटना को हाइपोनेट्रेमिया (Hyponatremia) या जल विषाक्तता (Water Toxicity) के रूप में जाना जाता है.
यह भी पढ़ें-
खुश रहने के लिए ज़रूरी है इमोशनल डिटॉक्स, इन 5 स्टेप्स से वापस लौटेगा जीवन का उत्साह
प्यास का मतलब डिहाईड्रेटेड नहीं
एक और भ्रांति है जो प्यास से जुड़ी है. वो ये है कि प्यास लगने पर लोग आमतौर पर सोचते हैं कि वे डिहाईड्रेट हो गए हैं. प्यास डिहाईड्रेशन का एक गलत मापदंड है. कभी-कभी, प्यास लगने का एहसास होने से पहले ही शरीर में फ्ल्यूड लेवल (fluid level ) 4 प्रतिशत गिर जाता है. यदि आप वास्तव में देखना चाहते हैं कि क्या आप पर्याप्त तरल पदार्थ पी रहे हैं, तो आपको अपने यूरीन (मूत्र) के कलर पर ध्यान देना चाहिए.
‘8 गिलास पानी’ सलाह
ज्यादातर लोग एक प्रचलित कॉन्सेप्ट को मानते हुए, हर दिन 8 गिलास पानी पीने की एडवाइज फॉलो करते हैं. हालांकि, ये कुछ लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि हाइड्रेशन का लेवल हर किसी के लिए अलग होता है. ये किसी व्यक्ति के एक्टिविटी लेवल, हेल्थ और डाइट के आधार पर अलग होता है.
यह भी पढ़ें-
Magnesium Deficiency Symptoms: बेचैनी, थकान बनी रहती है तो हो सकती है मैग्नीशियम की कमी, ये भी हैं लक्षण
पानी और भूख
पानी भूख को मारने का बड़ा हथियार है. वजन घटाने की जर्नी के दौरान, एक व्यक्ति को खाने से पहले पानी पीने की सलाह दी जाती है ताकि उसका खाने का हिस्सा कम हो जाए. ऐसा करने से आप अपने आप कम कैलोरी की खपत करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health News, Lifestyle, Water
FIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 08:30 IST