न्यूमोकोकल वैक्सीन से इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है.
स्ट्रेप्टोकोकस निमोने (Streptococcus Pneumoniae ) नामक बैक्टीरिया (Bacteria) के कारण फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है. यह बैक्टीरिया कुछ मामलों में गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. यह बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी प्रभावित कर सकता है.
नवजात बच्चों में इम्युनिटी (Immunity) कमजोर होती है, इसीलिए उनमें कई संक्रामक बीमारियां (Infectious Diseases) होने का जोखिम रहता है. ऐसे में उन्हें टीकाकरण की आवश्यकता होती है, ताकि उन्हें संक्रमण या किसी अन्य बीमारी प्रभावित न करे. इन्हीं संक्रमण में से एक है न्यूमोकोकल, जिसमें फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है. यह स्ट्रेप्टोकोकस निमोने (Streptococcus Pneumoniae ) नामक बैक्टीरिया (Bacteria) के कारण होता है. यह बैक्टीरिया कुछ मामलों में गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. यह बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों को भी प्रभावित कर सकता है. इस रोग के टीकाकरण के लिए अस्पताल जाने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं न्यूमोकोकल वैक्सीन और इसकी खुराक के बारे में-
न्यूमोकोकल वैक्सीन
myUpchar के अनुसार न्यूमोकोकल वैक्सीन से इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है. यह रोग तब फैलता है जब न्यूमोकोकल रोग के बैक्टीरिया से संक्रमित व्यक्ति छींकते या खांसते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि हर संक्रमित व्यक्ति बीमार पड़ जाए. दुर्लभ मामलों में इस बैक्टीरिया की वजह से संक्रमित व्यक्ति में गंभीर समस्याएं जैसे कि निमोनिया, खून में संक्रमण और मेनिनजाइटिस आदि हो सकती हैं. निमोनिया होने पर मरीज को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. मेनिनजाइटिस में रोगी को बुखार, सिरदर्द और गर्दन में अकड़न महसूस होती है. बच्चों में मेनिनजाइटिस रोग होने पर भूख में कमी, उल्टी आना आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं, वहीं खून में संक्रमण होने पर रोगी को ठंड और बुखार की समस्या हो सकती है.
न्यूमोकोकल वैक्सीन की जरूरत
myUpchar के अनुसार न्यूमोकोकल संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, जिसके कारण मरीज के फेफड़े, खून, रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क आदि गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं. चूंकि यह रोग बच्चों और बुजुर्गों को अधिक प्रभावित करता है, ऐसे में उन्हें न्यूमोकोकल वैक्सीन की विशेष जरूरत है. न्यूमोकोकल की वैक्सीन दो प्रकार की होती है पहली- ‘पीसीवी-13 वैक्सीन’, जो नवजात शिशु और बुजुर्गों को दी जाती है. पीसीवी-13 वैक्सीन की एक खुराक 65 या इससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाती है और दूसरी है ‘पीसीवी-23 वैक्सीन’, जो 2 साल से बड़े बच्चों, बुजुर्गों, बीमार लोगों और धूम्रपान करने वाले लोगों को दी जाती है. यह वैक्सीन धूम्रपान करने वाले 19-64 वर्ष के लोगों को दी जाती है. 2-64 वर्ष के सभी बच्चों और बुजुर्गों में किसी खास प्रकार की समस्या होने पर इस वैक्सीन की एक खुराक दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें – आईवीएफ तकनीक के जरिए बनना चाहते हैं माता-पिता, जान लें ये बातें
न्यूमोकोकल की वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स
• पीसीवी-13 वैक्सीन में इंजेक्शन वाले स्थान पर सूजन और दर्द, बुखार आना, भूख कम लगना, थकान लगना या ठंड लगना आदि लक्षण हो सकते हैं.
• पीसीवी-23 वैक्सीन देने पर बुखार आने के साथ मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है, हालांकि यह लक्षण कुछ ही समय के लिए होते हैं.
न्यूज18 पर स्वास्थ्य संबंधी लेख myUpchar.com द्वारा लिखे जाते हैं। सत्यापित स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए myUpchar देश का सबसे पहला और बड़ा स्त्रोत है। myUpchar में शोधकर्ता और पत्रकार, डॉक्टरों के साथ मिलकर आपके लिए स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां लेकर आते हैं।
अस्वीकरण : इस लेख में दी गयी जानकारी कुछ खास स्वास्थ्य स्थितियों और उनके संभावित उपचार के संबंध में शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है। यह किसी योग्य और लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा, जांच, निदान और इलाज का विकल्प नहीं है। यदि आप, आपका बच्चा या कोई करीबी ऐसी किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहा है, जिसके बारे में यहां बताया गया है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। यहां पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार के लिए बिना विशेषज्ञ की सलाह के ना करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको होने वाले किसी भी तरह से संभावित नुकसान के लिए ना तो myUpchar और ना ही News18 जिम्मेदार होगा।