इस स्टडी के मुताबिक जेंडर और खुशी का आपस में कोई खास संबंध नहीं दिखा, जबकि वैवाहिक जीवन, आयु, शिक्षा और आय का खुशी के साथ गहरा संबंध दिखा. ये भी दिखा कि देश में विवाहित लोग गैर शादीशुदा लोगों के मुकाबले ज़्यादा खुश हैं. कामकाज से जुड़े मामलों में असम, मिजोरम, अंडमान, पंजाब व पुडुचेरी तो संबंधों के मामले में पंजाब, कर्नाटक, मिजोरम, अंडमान और सिक्किम टॉप 5 राज्य रहे.
