लम्बा जीवन जीने के लिए पहले की तरह सेक्शुअल गतिविधियां होनी चाहिए.
हार्ट अटैक (Heart Attack) के तुरंत बाद सेक्शुअल गतिविधियां (Sexual Activities) शुरू करने से इंसान स्वस्थ, कामकाजी, युवा और ऊर्जावान आत्मधारणा का हिस्सा हो सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 25, 2020, 4:39 PM IST
इसे भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं सेक्स करने से भी हो सकती है बीमारियां!
टेल अविव यूनिवर्सिटी (Tel Aviv University) इजराइल के प्रोफेसर यारिव गेर्बर ने प्रेस रिलीज में कहा- सेक्शुअलिटी और सेक्शुअल गतिविधियां हाल चाल के लिए होती हैं. हार्ट अटैक के तुरंत बाद सेक्शुअल गतिविधियां शुरू करने से इंसान स्वस्थ, कामकाजी, युवा और ऊर्जावान आत्मधारणा का हिस्सा हो सकता है. यह मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन शैली का कारण बन सकता है. 495 रोगियों की आयु 65 वर्ष या उससे कम थी और उन्हें 1992-93 में दिल का पहला दौरा पड़ा था. उनकी औसत आयु 53 थी और उनमें से 90 फीसदी पुरुष थे. शोधकर्ताफओं ने पाया कि 22 साल बाद 211 मरीज या कुल प्रतिभागियों में से 43 फीसदी का निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ेंः इन 5 एक्सरसाइज से बढ़ता है स्टेमिना और बेहतर होते हैं यौन संबंध, जानें करने का तरीकाशोधकर्ताओं ने अन्य स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक कारकों जैसे कि मोटापा, सभी रोगियों के बीच शारीरिक गतिविधियों का अध्ययन किया और पाया कि समूह के अधिकांश लोग जो मर गए थे, वह मुख्य रूप से हृदय रोग के अलावा अन्य रोगों के शिकार भी थे. गेर्बर ने तेजी से रिकवरी के लिए बेहतर शारीरिक फिटनेस, जीवनसाथी से सम्बन्धों को अच्छा बनाने और यौन सम्बन्धों को शानदार बनाने के लिए मानसिक रूप से क्षमता का होना भी जरूरी बताया. हालांकि स्टडी में यह नहीं माना गया है कि बेहतर अस्तित्व के लिए नियमित यौन सम्बन्ध एकमात्र कारक है. स्टडी यही सलाह देती है कि हार्ट अटैक के बाद नियमित सेक्शुअल गतिविधियों की तरफ जाने से नहीं घबराना चाहिए.