चक्की चालन
इसे करने के लिए सबसे पहले अपने दोनों पैरों को पूरी तरह फैलाकर बैठ जाएं. इसके बाद अपने दोनों हाथों को पकड़ते हुए बाजुओं को कंधों की सीध में अपने सामने की ओर रखें. अब लंबी गहरी सांस लें और शरीर के ऊपरी हिस्से को आगे लाएं. एक काल्पनिक घेरा बनाएं. इसे करने से कई तरह के लाभ होते हैं. यह सियाटिका रोकने में फायदेमंद है. साथ ही पीठ,उदर और बाजुओं की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है.
कौवा चालन
इसे करने के लिए नीचे उकड़ू की स्थिति में बैठ जाएं. इसके बाद अपने दोनों हाथों को अपने घुटनों पर रख लें. सामान्य श्वास लेते हुए योगा मैट के चारों ओर चलें. इसे करने से कई तरह के लाभ होते हैं. यह आसन पैरों की मांसपेशियों को फैलाता है. साथ ही यह शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है. डाइजेशन के लिए बहुत अच्छा है. कमर दर्द , पेरों की क्षमता बढ़ाने वाले योगासन कराए हैं.
इसे भी पढ़ें – बॉडी की स्ट्रेंथ बढ़ाएंगे ये योगासन, कमर का फैट भी होगा दूर
गौमुख आसन
जांघों, कुल्हों, ऊपरी पीठ, ऊपरी बांह और कंधों के मांसपेशियों को मज़बूत बनाता है गोमुखासन. विश्राम करने के लिए भी ये आसन उपयोगी है. इसे 10 मिनट या ज़्यादा करने से थकान, तनाव और चिंता को कम कर सकते हैं. ये पैर में ऐंठन को कम करता है और पैर की मांसपेशियों को मज़बूत बनाता है.
मंडूक आसन
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले दंडासन में बैठते हुए वज्रासन में जाएं. अब अपने दोनों हाथों की मुठ्ठी बंद कर लें. मुठ्ठी बंद करते समय अंगूठे को अंगुलियों से अंदर दबाइए. फिर दोनों मुठ्ठियों को नाभि के दोनों ओर लगाकर सांस बाहर निकालते हुए अपनी ठोड़ी को जमीन पर टिकाएं.
मंडूक आसन के फायदे
यह योगासन पेट के लिए अत्यंत ही लाभदायक है. डायबिटीज के रोगियों को इससे लाभ मिलता है. यह आसन उदर और दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.
अनुलोम विलोम प्राणायाम
सबसे पहले पालथी मार कर सुखासन में बैठें. इसके बाद दाएं अंगूठे से अपनी दाहिनी नासिका पकड़ें और बाई नासिका से सांस अंदर लें लीजिए. अब अनामिका उंगली से बाई नासिका को बंद कर दें. इसके बाद दाहिनी नासिका खोलें और सांस बाहर छोड़ दें. अब दाहिने नासिका से ही सांस अंदर लें और उसी प्रक्रिया को दोहराते हुए बाई नासिका से सांस बाहर छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें – बॉडी को फिट रखने के लिए ये योगासन हैं जरूरी
अनुलोम विलोम प्राणायाम के फायदे
फेफड़े मजबूत होते हैं
बदलते मौसम में शरीर जल्दी बीमार नहीं होता.
वजन कम करने में मददगार
पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाता है
तनाव या डिप्रेशन को दूर करने के लिए मददगार
गठिया के लिए भी फायदेमंद