एवोकैडो हाई कैलोरी कैरी करता है.Image Credit : Pixabay
Dieting Tips: अंजाने में हम उन फलों (Fruits) को डाइट में शामिल कर लेते हैं जो कैलोरी (Calories) से भरपूर हैं. ऐसे में जब भी आप डाइटिंग का प्लान बनाएं तो फलों के चुनाव से पहले उनकी कैलोरी की जानकारी जरूर लें.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 25, 2021, 3:03 PM IST
केला
कला को सुपर फूड की कैटेगरी में शामिल किया गया है. यह हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा फल है. लेकिन अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो इसे खाने से पहले कुछ बातों को जानना जरूरी है. यह कैलोरी से भरपूर होता है जिसमें प्राकृतिक मीठापन होता है. एक केले में लगभग 150 कैलोरी होता है, जो लगभग 37.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट के बराबर है. आप अगर रोज 2 से 3 केले खा रहे हैं तो इससे आपका वजन जरूर बढ़ेगा. दिन में केवल एक केला हीं आपके लिए काफी है.
अंगूरहेल्थ बेनिफिट के हिसाब से अंगूर बहुत ही हेल्दी फ्रूट है लेकिन इनमें शुगर और वसा दोनों ही उच्च मात्रा में मिलती है. 100 ग्राम अंगूर की बात करें तो इसमें करीब 67 कैलोरी और 16 ग्राम चीनी होती है. इनके नियमित सेवन से वजन बढ़ सकता है.
इसे भी पढ़ें : स्पाइसी फूड के सिर्फ नुकसान ही नहीं फायदे भी हैं, कई बीमारियों को रखता है दूर
किशमिश और मुनक्का
कहा जाता है कि एक ग्राम किशमिश में अंगूर की तुलना में अधिक कैलोरी होती है. बता दें कि एक कप किशमिश में 500 कैलोरी होती है और एक कप मुनक्के में 450 से अधिक कैलोरी होती है. इसलिए ये आपके वजन को निश्चित रूप से प्रभावित कर सकते हैं और आप तमाम कोशिशों के बाद भी वजन कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
एवोकैडो
एवोकैडो भी एक ऐसा फल है जो हाई कैलोरी कैरी करता है. जानकारी दें कि इस फल के 100 ग्राम में लगभग 160 कैलोरी होती है. इसमें हेल्दी फैट भी मौजूद होता है. ऐसे में इसके ज्यादा सेवन से आपका वेट बढ़ सकता है.
आम
आपको बता दें कि एक कप आम के टुकड़े में 99 कैलोरी होती है. इसके सिंगल सर्विंग में आप 25 ग्राम कार्बोहाइड्रेड को अपने शरीर में लेते हैं. इसमें लगभग 23 ग्राम नेचुरल शुगर और लगभग 3 ग्राम फाइबर होता है. ऐसे में आम खाएं लेकिन सीमित, वर्ना ये आपके वजन को जरूर बढ़ा देगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)