अशोक की छाल को पानी में उबालकर काढ़ा तैयार कर लें और रोज इसका सेवन करें.
सरसों का तेल अशोक की छाल (Ashoka Bark) में मिक्स करके फोड़े-फुंसी वाले स्थान पर लगाने से भी यह समस्या ठीक होती है और त्वचा (Skin) में निखार आता है. इसके अलावा यह एंटी एजिंग में भी सहायक है.
अशोक का पेड़ (Ashok Tree) कई बीमारियों के लिए रामबाण औषधि (Medicine) माना गया है. अशोक के पेड़ की छाल, पत्ते, जड़ या इसके फूल, ये सभी आयुर्वेद (Ayurveda) में औषधीय के रूप में प्रयोग किए जाते हैं. इस पेड़ का सबसे ज्यादा उपयोग महिलाओं की बीमारियों को दूर करने के लिए होता है. आइए जानते हैं महिलाओं की किन समस्याओं को दूर करने में अशोक का पेड़ उपयोगी है.
पीरियड्स में फायदेमंद
महिलाओं में हॉर्मोनल बदलाव के कारण वाइट डिस्चार्ज और अनियमित माहवारी की दिक्कत होती है. जिन महिलाओं के पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होती है या जिन महिलाओं के पीरियड्स अनियमित होते हैं, उनके लिए यह कारगर औषधि है. इस्तेमाल के लिए अशोक की छाल को पीसकर उसके अंदर धागे वाली मिश्री को बराबर मात्रा में मिला लें. इसके बाद दिन में तीन बार सेवन करें या फिर इसका काढ़ा बनाकर दिन में दो बार पिएं.यूरिन संबंधित परेशानियों को दूर करे
myUpchar के अनुसार, यदि किसी महिला को यूरिन संबंधित कोई समस्या है तो इसमें अशोक के बीज का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है. अशोक के बीजों को पीसकर इसका सेवन रोज दो बार करें. इससे यूरिन संबंधित सभी परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगी. महिलाओं में यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक आम बीमारी है, जिसमें यूरिन में जलन होती है, साथ ही बुखार आ जाता है. इससे महिला की किडनी खराब होने तक की नौबत आ सकती है. यदि समय पर इसका इलाज नहीं कराया गया तो तकलीफ और बढ़ सकती है. इसमें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां कारगर हो सकती है, ऐसे में अशोक के बीज का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है.
गर्भधारण में उपयोगी
कई महिलाओं में गर्भधारण के बाद बार-बार गर्भपात का खतरा होता है. इसमें अशोक के फूल जड़ी-बूटी का काम करते हैं. गर्भधारण में कोई समस्या न आए, इसके लिए 3 ग्राम अशोक के फूल में दही मिलाकर रोज इसका सेवन करना चाहिए, इससे गर्भधारण करने में आसानी होगी और गर्भपात होने का खतरा भी नहीं रहेगा.
एंटी एजिंग का काम करती है अशोक की छाल
महिलाओं में अक्सर हार्मोंस के बदलाव होते रहने की वजह से फोड़े फुंसी की परेशानी बनी रहती है. ऐसे में अशोक की छाल को पानी में उबालकर काढ़ा तैयार कर लें और रोज इसका सेवन करें. इसके अतिरिक्त सरसों का तेल अशोक की छाल में मिक्स करके फोड़े-फुंसी वाले स्थान पर लगाने से भी यह समस्या ठीक होती है और त्वचा में निखार आता है. इसके अलावा यह एंटी एजिंग में भी सहायक है.
किडनी में स्टोन को दूर करे
myUpchar के अनुसार, किडनी में स्टोन होने पर अशोक के बीज काफी काम आते हैं. इसके लिए अशोक के 2 ग्राम बीज पानी में मिलाकर अच्छी तरह पीस लें, फिर इस मिश्रण का दिन में तीन बार सेवन करें. इससे किडनी स्टोन की वजह से दर्द की समस्या कम होगी और स्टोन भी धीरे धीरे कम हो जाएगा.अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल, अशोक के पेड़ के फायदे और नुकसान पढ़ें. न्यूज18 पर स्वास्थ्य संबंधी लेख myUpchar.com द्वारा लिखे जाते हैं. सत्यापित स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए myUpchar देश का सबसे पहला और बड़ा स्त्रोत है. myUpchar में शोधकर्ता और पत्रकार, डॉक्टरों के साथ मिलकर आपके लिए स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां लेकर आते हैं.
अस्वीकरण : इस लेख में दी गयी जानकारी कुछ खास स्वास्थ्य स्थितियों और उनके संभावित उपचार के संबंध में शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है। यह किसी योग्य और लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा, जांच, निदान और इलाज का विकल्प नहीं है। यदि आप, आपका बच्चा या कोई करीबी ऐसी किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहा है, जिसके बारे में यहां बताया गया है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। यहां पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार के लिए बिना विशेषज्ञ की सलाह के ना करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको होने वाले किसी भी तरह से संभावित नुकसान के लिए ना तो myUpchar और ना ही News18 जिम्मेदार होगा।