मिट्टी के दीयों का करें इस्तेमाल
इस बार दिवाली में इलेक्ट्रिक लाइट्स का प्रयोग करने के बजाय मिट्टी के दीयों का प्रयोग कर घर को रोशन करें. आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले मिट्टी के दीयों से न सिर्फ पर्यावरण के नुकसान होने के बचाव होगा, बल्कि कुम्हार और छोटे व्यापारियों को आर्थिक मदद भी मिलेगी. मिट्टी के दीयों के प्रयोग से बिजली की भी बचत होगी.
इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth 2020: इस करवा चौथ फूलों से सजाएं अपने सुंदर बालईको फ्रैंडली मूर्तियों को लेकर आए घर
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमें पूजा करने के लिए ईको-फ्रेंडली मूर्तियों का ही प्रयोग करना चाहिए. मिट्टी से बनी मूर्तियां पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचातीं और समय के साथ मिट्टी में पूरी तरह मिल जाती हैं. वहीं प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां नष्ट नहीं होती है, जिससे ना सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है बल्कि इन्हें जहां-तहां फेंके जाने से आपकी भावना को भी ठेस पहुंचती है. पूजन के लिए बाजार में लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की ईको-फ्रेंडली मूर्तियां आसानी से मिल जाती हैं.
तेज धमाके और अधिक धुएं वाले पटाखों से बचें
तेज धमाके और अत्यधिक धुएं वाले पटाखों का इस्तेमाल ना करें. इससे ध्वनि प्रदूषण और वायुमंडल में धुएं फैल जाते हैं, जो पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक होता है. पर्यावरण को अपने पूर्व की स्थिति में आने वाले लंबा समय लग जाता है. इसके अलावा इन सबसे बुजुर्गों और अस्थमा व दिल के मरीजों की जान पर बन आती है. इसलिए पटाखों से बचें और अगर पटाखे छोड़ने ही हैं तो फुलझड़ी और छोटे, कम आवाज एवं धुएं वाले पटाखों का इस्तेमाल करें.
रंगोली में केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल ना करें
दिवाली में घर में रंगोली बनाना शुभ माना जाता है, इसलिए लगभग भारत के हर घर में रंगोली बनाई जाती है. रंगोली बनाने के लिए कई तरह के रंगों का प्रयोग किया जाता है. ये रंग ज्यादातर केमिकल वाले होते हैं. ये आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. इसलिए इस दिवाली ऐसे रंगों से दूरी बनाएं और इसकी जगह नेचुरल कलर्स खरीदकर उससे रंगोली बनाएं.
गाय के गोबर से बने दीयों का करें इस्तेमाल
आजकल बाजार में गाय के गोबर से बने दीये उपलब्ध हैं, जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद होते हैं. ये दीये गोबर में घी और जरूरी तेल डालकर बनाए जाते हैं, जिसमें लेमन ग्रास और मिंट जैसे उत्पादों का भी मिश्रण होता है.
इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth 2020: जानें कब है करवा चौथ, इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा
इको फ्रेंडली मोमबत्तियां
बाजार में इको-फ्रेंडली मोमबत्तियां भी उपलब्ध होती हैं, जिससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता. इसलिए इस बार दिवाली में अपने घर इको-फ्रेंडली मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें और घर के हर कोने को रोशन करें.