बस से यात्रा के दौरान क्या करें?
-अनावश्यक सम्पर्क से बचने के लिए बस का टिकट ऑनलाइन ही बुक करें.
-हमेशा खुद का फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजर इस्तेमाल करें-किसी भी ट्रिप से पहले सुनिश्चित करें कि आपका टेम्प्रेचर साधारण हो.
-नियमित रूप से हाथ धोना सुनिश्चित करें, ख़ासकर बस में चढ़ने से पहले और उतरने के बाद.
-बस में हमेशा फेस मास्क पहनकर रखें और नाक को प्रोपर ढककर रखें.
-छींक और खांसी के समय टिश्यू का इस्तेमाल करें.
-अगर टिश्यू नहीं है तो आपको अपने आस्तीन के अंदर छींकना या खांसना चाहिए.
-रात के या लम्बी दूसरी के सफर में खुद का कम्बल, तकिया और पानी की बोतल लेकर जाएं.
-जिस राज्य से आप जा रहे हैं और जिस राज्य के अंदर आप जा रहे हैं, दोनों के प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करें.
इसे भी पढ़ेंः खांसी से हैं परेशान, तो जरूर अपनाएं ये घरेलू उपाय
बस यात्रा के दौरान क्या नहीं करें?
-अगर आपकी तबियत ठीक नहीं है और कोरोना वायरस के लक्षण आप महसूस करते हैं, तो यात्रा करने से बचना चाहिए.
-बार-बार अपने मुंह, नाक और चेहरे को टच न करें.
-बस के अन्दर रहते समय बिना किसी कारण बार-बार फेस मास्क को न उतारें.
-अगर जरूरत नहीं है, तो आर्मरेस्ट, स्विच, खिड़की, सीट के हैंडल को हाथ न लगाएं.
-ग्लव्स, मास्क, टिश्यू को बस के अन्दर ही उतारकर वहां नष्ट न करें और वहां फेंकने से भी बचें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)